Oscar 2025 : Ema Stone से लेकर Selena Gomez के ग्लैमरस अवतार

ENTERTAINMENT-NEWS

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क । Oscar 2025 Celebs Look : 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। इस बार इवेंट को कॉनन ओ ब्रायन होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में इसकी शुरुआत की है। मेन इवेंट से पहले रेड कारपेट पर सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। सेलेब्स के स्पेशल लुक्स की दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है। तो आइए आपको भी हॉलीवुड सितारों के खास लुक के बारे में बताते हैं।

एमा स्टोन

ऑस्कर 2025 का रेड कार्पेट समारोह में एक के बाद एक सेलेब्स का कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इनमें सबसे पहले ध्यान खींचने वाला अभिनेत्री हैं एमा स्टोन। एक्ट्रेस ने इस खास दिन के लिए गोल्डन सीक्विन ड्रेस को पिक किया जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। लाइट मेकअप के साथ अभिनेत्री ने ग्लॉसी लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया।

एरियाना ग्रांडे
एरियाना ग्रांडे अक्सर ही अपने आउटफिट से लोगों के हैरान करती रहती हैं। सिंगर और सॉन्ग राइटर ने ऑस्कर ऑवर्ड के लिए पिंक कलर का गाउन कैरी किया था जो शिआपरेल्ली स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन से था। सिंगर और एक्टर की ये आउटफिट बेहद शानदार था जिसे देखने के बाद हर किसी की नजरें उन पर ही टिकी रही जाएं। एरियाना ने खुले बालों की जगह इस बार लोअर बन के साथ अपने हेयरस्टाइल को मैच किया।

सेलेना गोमेज
सेलेना गोमेज भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। सिंगर और एक्टर ने अभिनेत्री सोफिया लॉरेन से इंस्पायर्ड एक शानदार राल्फ लॉरेन गाउन को ऑस्कर सेरेमनी के लिए पिक किया। गुलाबी-ओम्ब्रे के साथ सॉफ्ट लुक में सेलेना ने 16,000 ग्लास डॉट से जड़ी हुई रोजमोंट क्रिस्टल के साथ अपनी लुक को पूरा किया। उनके गले में एक सिल्वर नेकलेस नजर आया जो उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम कर रहा था।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World