इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने शनिवार से आम चुनाव के लिए डाक मतपत्र जारी करने का कार्य शुरू कर दिया। सभी पात्र 22 जनवरी तक डाक मतपत्र के द्वारा अपने मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगे। आयोग की निगरानी टीम ने देश के विभिन्न इलाको में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों से जुर्माने के रूप में कुल 85,000 पाकिस्तानी रुपये वसूले गए हैं।
चुनाव आयोग ने की हाई कोर्ट से टिप्पणी हटाने की मांग
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनाव चिह्न प्रकरण से संबंधित आदेश में अपने विरुद्ध की गई टिप्पणी को हटाने की मांग की है। आयोग की पांच सदस्यीय पीठ ने हाई कोर्ट के 17 जनवरी के आदेश की समीक्षा करने के बाद दीवानी अर्जी दाखिल कराने का निर्णय लिया।
बिलावल भुट्टो का पीएमएल-एन से गठबंधन से किया इनकार
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने चुनाव के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया है। जिओ न्यूज के साथ साक्षात्कार में गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर पीपीपी चेयरमैन ने कहा, एक बार मूर्ख बनाया, तुम्हारे ऊपर शर्म। दूसरी बार मुझे मूर्ख बनाया तो मेरे ऊपर शर्म।
गुलाम जम्मू-कश्मीर को लेकर दी चेतावनी
मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा के अनुसार कि गुलाम जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की मांग पांच फरवरी तक पूरी नहीं की गई तो निर्वासित राजनेताओं के पास अपनी सरकार गठित करने के अतिरिक्त और कोई उपाय नहीं बचेगा। मिर्जा ने कहा कि बिजली बिल पर करों का बोझ कम करना और क्षेत्र में गेहूं के दाम घटाना पर्याप्त नहीं है। पाकिस्तान क्षेत्र से न केवल अपनी सेना हटाए, बल्कि गुलाम जम्मू-कश्मीर की असेंबली को पूर्ण संप्रभुता दे।