आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा, पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला नेडरलैंड्स के खिलाफ खेला था जिसमे संघर्ष करते हुए 81 रनों से जीत दर्ज की, और वहीं अगर बात करें श्रीलंका की तो श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेला था और उसमे 102 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
श्रीलंका को पहली जीत का इंतजार
अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले मैच में बहुत बुरी तरह से हराया था, अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 428 रन बनाए थे, जो कि विश्वकप में अब तक सबसे बड़ा टोटल था, श्रीलंका के गेंदबाजो ने काफी निराश किया था लेकिन बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए 326 रन पर ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान को अपनी गलतियों से सीखना होगा
नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत तो दर्ज की लेकिन पाकिस्तान जिस दर्जे की टीम है उस हिसाब से ये पाकिस्तान इस जीत से संतुष्ट नही होगी क्योंकि पाकिस्तान की गेंदबाजी तो अच्छी हुई, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और रिजवान और सऊद शकील को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।