इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान निर्वाचन आयोग आगामी आम चुनाव की तिथि 28 जनवरी निर्धारित करने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान के प्रमुख समाचार संगठन जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। जियो न्यूज ने कहा,सर्वोच्च चुनावी निकाय ने आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले दो दिन में आयोग पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट को लिखित में इससे अवगत करा सकता है। शीर्ष अदालत ने समय पर चुनाव कराने के मामले में आयोग से जवाब मांगा है।
इसके बाद आयोग शीर्ष कोर्ट को इससे अवगत कराने के लिए तैयार है। इससे पहले पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने जनवरी 2024 में आम चुनाव कराने की बात कही थी। हालांकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि अगले वर्ष जनवरी में चुनाव कराया जाना संभव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में आयोग को पत्र लिखने समेत कई प्रयास किए हैं।