पेशावर, एजेंसी : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सैनिकों के एक अभियान के दौरान कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर की कार्रवाई
प्रांत के टैंक जिले में आतंकियों की आमदरफ्त की सूचना मिलने के बाद सेना ने अभियान चलाया था। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आइएसपीआर ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत जिले में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने सोमवार को दस आतंकियों को मार गिराया।
मारे गए आतंकी अन्य वारदात के साथ आम लोगों से जबरन वसूली भी करते थे। आपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
टीटीपी के आतंकियों ने की थी 4पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या
बता दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की सेना ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek e Taliban Pakistan) के तीन आतंकियों को पाकिस्तानी सैनिकों ने मार गिराया। इस मुठभेड़ को 28 सितंबर को अंजाम दिया गया था। गोलीबारी के दौरान चार पाकिस्तानी सैनिकों ने भी जान गंवा दी।