इस्लामाबाद, एजेंसी : इमरान की खोज ख़बर को लेकर पाकिस्तान में जहां एक तरफ ग़दर चल रहा है तो दूसरी तरफ़ हुक़ूमत में भी एक जंग जारी है। पाकिस्तान की सीनियर जर्नलिस्ट आस्मा शिराज़ी कहती हैं कि ये सबकुछ यूं ही नहीं हो रहा है, दाल में कुछ काला ज़रूर है। अभी हर चीज़ की जो टाइमिंग है वो बेहद अहम है, एक तरफ़ नवाज़ शरीफ़ साहब का बोलना दूसरी तरफ़ इस नोटिफ़िकेशन का ना आना, तीसरी चीज़ वज़ीर-ए-आज़म का बहरीन जाना फिर वहां से लंदन पहुंच जाना। इतने अहम मामलात को छोड़कर, मेडिकल टेस्ट एक दिन में भी हो सकता है वज़ीर-ए-आज़म के लिए। अगर बहुत ज़रूरी था जाना तो दो दिन में भी हो सकता है लेकिन वहां जाना और उनका जाकर बैठना। ये सबकुछ इशारा कर रहे हैं कि देश में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
मुनीर के सामने एक तरफ कुआं दूसरी तरफ़ खाई
आसिम मुनीर को अब कुछ समझ नहीं आ रहा कि वो इस सिचुएशन को हैंडल कैसे करे। शहबाज़ शरीफ लंदन से लौट गए लकिन इस्लामाबाद नहीं पहुंचे हैं, वो सीधे लाहौर चले गए हैं। आसिम मुनीर उनका इंतज़ार इस्लामाबाद में कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में 27 नवंबर को CDF का नोटिफ़िकेशन जारी होना था, मगर मुनीर के लिए गुड न्यूज़ का कोई अता पता नहीं है। आज़म नज़ीर तरार पाकिस्तान के क़ानून मंत्री हैं, जब उनसे नोटिफ़िकेशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सब कुछ वज़ीर-ए-आज़म और रक्षा मंत्री पर डाल दिया, कहने लगे कि ये सब मेरे ज़िम्मे नहीं है।
कैदी नंबर 804 को कुछ नहीं होगा-तरार बोले
इमरान को लेकर पाकिस्तानी संसद में हंगामा जारी है। क़ानून मंत्री आज़म नज़ीर तरार ने गारंटी दी है और कहा है कि, क़ैदी नंबर 804 यानी इमरान खान को कुछ नहीं होगा, इसकी मैं गारंटी देता हूं। इसके साथ ही इमरान खान के समर्थक तमाम रूकावटों के बाद भी प्रदर्शन स्थलों पर जमा हो रहे हैं और उनके निशाने पर सीधे आसिम मुनीर नजर आ रहे हैं।
पत्रकार का कहना है, आसिम मुनीर साहब की इज़्ज़त में कमी आई है, ना सिर्फ़ पाकिस्तान के अंदर बल्कि पाकिस्तान के बाहर भी। ना सिर्फ़ पाकिस्तान के अंदर बल्कि उनके ऑफ़िस के अंदर भी, यानि एक बेचैनी सी है और एक बेबसी सी है और आसिम मुनीर के साथ वही हो गया जो वो सियासतदानों के साथ कर रहे थे यानि जिन लोगों को लाकर बिठाया उन लोगों ने ही उन्हें लटका दिया। कहा जा रहा है कि मुनीर को फंसाने में नवाज़ शरीफ़ का हाथ है। सूत्र बताते हैं कि नवाज़ शरीफ़ ने मुनीर के सामने शर्त रख दी है और कहा है कि इमरान को रास्ते से हटाओ और मुझे पीएम बनाओ, तभी नोटिफ़िकेशन जारी होगा।
