जम्मू, संवाददाता : जिला जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के मकवाल क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया है। (20) वर्षीय युवक की पहचान मोहम्मद साकिब नाम से हुई है। बीएसएफ साकिब से पूछताछ कर रही है।
जानकार सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बीएसएफ के जवान रोजाना नियमानुसार पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी समय अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध लड़का घूमता देखा गया। बीएसएफ ने तुरंत साकिब को पकड़कर तलाशी लिया तो उसके पास से पाकिस्तान का पहचान पत्र मिला है। इसके बाद साकिब से पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
साकिब से यह पता लगया जा रहा है कि उसका सीमापार आने का मकसद क्या था तथा यहां किन लोगों से उसको मुलाकात करनी थी। पिछले एक साल के दौरान जम्मू मंडल में सीमा के नजदीकी जिलों में आतंकी वारदातें और घुसपैठ की गतिविधियां काफी काफी बढ़ गई हैं।
पिछले साल 30 व 31 जुलाई की रात को 1.45 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा की बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भारतीय सीमा क्षेत्र में घुस आए एक घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने ढेर दिया था। इस के पहले 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चार किलोग्राम से अधिक क्लास वन श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था।