नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : शेफाली जरीवाला का 27 जून को मुंबई में निधन हो गया था। अभिनेत्री के यूं अचानक गुजर जाने से पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शॉक्ड थी। एक्ट्रेस सिर्फ 42 साल की थीं। वहीं अभी तक पराग के जितने भी वीडियो ऑनलाइन लीक हुए उसमें ये साफ देखा गया कि वो काफी ज्यादा इमोशनल थे और अपनी परी को लगातार मिस कर रहे थे।
अभिनेता को देखकर ये लग रहा था कि उन्होंने अपना एक प्यारा दोस्त, साथी खो दिया। पराग और शेफाली के बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग थी भले ही ये उनकी दूसरी शादी हो लेकिन पराग शेफाली पर अपनी जान छिड़कते थे।
अब उनकी अचानक मृत्यु के लगभग एक सप्ताह बाद, पराग ने शेफाली की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और कहा कि वह उन्हें अनंत काल तक प्यार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि हर कोई शेफाली को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखे जो हमेशा खुशियां फैलाती थी।
सबको निस्वार्थ प्यार करती थी -पराग
इसी के साथ पराग ने शेफाली के लिए एक लंबा-चौड़ा भावनात्मक नोट लिखा है। उन्हें याद करते हुए, पराग ने लिखा, “शेफाली – हमेशा की तरह कांटा लगा – जो दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उससे कहीं ज्यादा वो भीतर से खूबसूरत थी। वह ग्रेस में लिपटी हुई आग थी – तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित। एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी। लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्यार थी।”
शेफाली सभी की मदद करती थी
उन्होंने आगे लिखा,”वह सबकी मां थी – हमेशा दूसरों को प्राथमिकता देती थी, अपनी उपस्थिति से ही आराम और गर्मजोशी प्रदान करती थी। एक अच्छी बेटी। एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिम्बा की एक अद्भुत मां। एक सुरक्षात्मक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक बेहद वफ़ादार दोस्त जो साहस और करुणा के साथ उन लोगों के साथ खड़ी रहती थी जिन्हें वह प्यार करती थी।”