मऊ,संवाददाता : गुरुवार को राजकीय पशु चिकित्सालय, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ में चिकित्सकों ने चिकित्सालय प्रभारी व उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सा के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक बेजुबान को नयी जिन्दगी सौंपी।चिकित्सकों ने पालतू फीमेल लेबराडोर के आयन गांठ(ट्यूमर) की सर्जरी की और उसे पिछले एक वर्ष से चली आ रही पीड़ा से निजात दिलाई।
मुहम्मदाबाद गोहना निवासी मनिकराज सिंह की पालतू फीमेल लेबराडोर क्रेकसी लगभग एक वर्ष से अधिक समय से आयन गाँठ (ट्यूमर) से ग्रस्त थी,काफी चिकित्सा के बाद भी सुधार नहीं हुआ, जिसके कारण वह लगातार अस्वस्थ भी रहती थी।
उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह के मुताबिक आपरेशन में लगभग एक घंटे का समय लगा,आपरेशन में चिकित्सकों ने आधा किलो से अधिक वजन का ट्यूमर निकाला है। शल्य चिकित्सा में मोबाइल वेट यूनिट के पशु चिकित्साधिकारी डा पंकज कुमार यादव ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस सफल सर्जरी के समय वेट फार्मासिस्ट श्याम सुन्दर सोनकर,राजेश भारती,अर्जुन यादव,संदीप सिंह की भूमिका अहम रही। वहीं पशुपालक मनिकराज सिंह ने पशु पालन विभाग की समस्त टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।