हरदोई, संवाददाता : जिले के सांडी कोतवाली क्षेत्र में मायके में रह रही पत्नी से मिलने पहुंचे पति ने बांके से पत्नी की चोटी काट लिया । ससुर की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। नगर के सरॉय मुल्लागंज निवासी राधाक़ृष्ण ने बताया कि बेटी सुमन के शादी एक साल पहले हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप के साथ की थी।
शादी में सामर्थ्य के मुताबिक दहेज भी दिया था। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में फ्रीज और कूलर की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन सुमन के साथ मारपीट करते थे। इसका पता चलने पर राधाकृष्ण अपनी बेटी सुमन को मायके ले आया था। राम प्रताप शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राधाकृष्ण के घर पहुंचा।
दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज
आरोप है कि सुमन के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। इसी दौरान वहीं रखा बांका उठाकर सुमन की चोटी का दी। सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। चोटी काटे जाने की बात संज्ञान में नहीं है। इस बिंदु पर भी जांच करा ली लाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी