पटना, संवाददाता : Bihar News : पटना में बढ़ते जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शहर की 12 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। शनिवार तक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी और रविवार से अतिक्रमणकारियों पर सीधे केस दर्ज होगा।
8 दिसंबर को कमिश्नर को रिपोर्ट देंगे अधिकारी
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि रविवार से अतिक्रमणकारियों पर सीधे केस दर्ज होगा. जो भी कार्रवाई होगी, उसकी विस्तृत रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपनी होगी। इसके अलावा, प्रमंडलीय आयुक्त ने 8 दिसंबर को होने वाली बैठक में डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को शहर की ताजा स्थिति की पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय होगी।
