बस्ती,संवाददाता : बस्ती में एक युवक अपने पिता की जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया, लिखाया। इसके बाद वह स्टाफ नर्स बन गई। अब वह तलाक लेकर दूसरे से शादी करना चाहती है। यह भी आरोप लगाया है कि वह फर्जी केस में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी भी देती रहती है।
बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंघपुर निवासी अमित कुमार ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया, जिसमें कहा कि उसके पिता ने जमीन बेचकर उसे पढ़ाया, लिखाया। इसके बाद वह स्टाफ नर्स बन गई। अब वह तलाक लेकर दूसरे से शादी करना चाहती है। आरोप है कि वह फर्जी केस में फंसाने और जान से मरवा देने की धमकी भी देती है।
अमित के अनुसार 2011 में इसी थाने की अर्चना से हुई थी। तब वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। अर्चना ससुराल आने के बाद उससे कहा कि वह चौका-बर्तन नहीं करना चाहती।अर्चना कहती थी कि मुझे पढ़ना है , मुझे नौकरी करनी है। ससुराल के लोग के धन की कमी चलते उसे आगे पढ़ाने में असमर्थता जताने पर अर्चना लड़ने लगती ।
पुलिस बुलाकर अमित को परेशां करने लगी। आजिज आकर उसके पिता ने जमीन बेचकर उसे स्टाफ नर्स का कोर्स कराया। इसके बाद संयुक्त चिकित्सालय भिंगा में उसकी नौकरी लग गई। तब से वह तलाक लेकर अपने दोस्त के साथ रहने की जिद पर अड़ी है।
अमित का आरोप है कि कोर्स कराने के दौरान वह जब भी हाॅस्टल में उसे रुपये देने या किसी अन्य काम से जाता था, तो उसके पास एक लड़का मिलता था। उस लड़के ने धमकाया कि इससे मिलने आना हो तो फोन करके आया करो। उसने दहेज उत्पीड़न और तलाक का परिवाद भी दाखिल कर रखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।