अनूपपुर, संवाददाता : जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक में होली का पर्व परंपरा अनुसार मनाया गया। जहां मां नर्मदा की विशेष साज सज्जा किए जाने के साथ ही होली पर्व पर शक्तिपीठ होने के कारण विशेष साधना की गई।
मां नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी ने कहा कि होली के त्यौहार में मां नर्मदा की विशेष आराधना की गई। इसके अंतर्गत जहां अन्य दिन मां की साड़ी एक जैसी रहती है, वहीं होली के दिन रंग-बिरंगी साड़ी से मां का शृंगार किया गया। इसके साथ ही भोग में उन्हें भांग से बनी मिठाई के साथ ही हलवे का प्रसाद एवं बेसन के पकोड़े चढ़ाया गया।
मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को रंग लगाकर लिया आशीर्वाद
होली के अवसर पर अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में सभी नगरवासियों ने धुरेड़ी के पश्चात मंदिर परिसर पहुंचकर सबसे पहले मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात एक दूसरे को रंग लगा करके होली पर्व की बधाई दी। इसके पश्चात सामूहिक रूप से फाग गाया। इसके बाद यहां भांग का प्रसाद आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान किया गया।