लखनऊ,अमित चावला : आयोजित पौधारोपण दिवस पर रामकृष्ण मठ, निराला नगर एवं विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने पौधरोपण किया।
सरकार द्वारा इस वर्ष 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आज पूरे प्रदेश में 30 करोड़ पौधारोपण होना है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज के कर कमलों द्वारा अस्पातल परिसर एवं मठ परिसर में विभिन्न प्रकार के 50 पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि हरित क्षेत्र का विस्तार करने और वर्षा बढाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है, आज के दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जन भागीदारी से करोड़ों वृक्ष लगाये गये। पर्याप्त वर्षा और नीचे जाते भूजल स्तर के लिये पेड़ों की जरूरत है और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है। पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी होता है, और अगर पेड़ नहीं होंगे तो पानी भी नहीं होगा।
स्वामी ने कहा कि दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ रहा है। जिसे रोकने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित कि