नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने ऑफिस और सहयोगियों को सलाह दी है कि वे अगले साल की शुरुआत में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम भेजने के भारत के निर्णय से संबंधित कोई भी बयान जारी न करें। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार , PCB चीफ ने अपने और अन्य अधिकारियों के लिए इस मुद्दे पर कमेंट न करने और ICC को प्रकरण को संभालने की अनुमति देने की पॉलिसी अपनाई है।
तैयारियों का आदेश दिया
PCB सूत्रो के मुताबिक , ” मोहसिन नकवी या किसी अन्य बोर्ड अधिकारी की ओर से इस पर कोई बयान या कमेन्ट नहीं आये है कि अगर भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है तो क्या होगा।” नकवी ने कहा की सभी संबंधित अधिकारियों को यह मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी जारी रखने का आदेश दे दिया है कि भारत अपनी टीम भेजेगा।
कोई विवाद नहीं चाहते पीसीबी चीफ
रिपोर्ट के अनुसार , “PCB ने ड्रॉफ्ट शेड्यूल भेज दिया है और प्रत्येक टीम के लिए सिक्योरिटी प्लान सहित अन्य सभी डॉक्यूमेंट ICC को उपलब्ध करा दिए हैं। अब यह चैंपियंस ट्रॉफी ओनर्स पर है कि वे भारत को अपनी टीम भेजने के लिए मनाएं।” नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मुद्दे पर मेन स्ट्रीम या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक विवाद से बचे ।
ICC की एक टीम करेगी निरीक्षण
ICC की एक वेन्यू निरीक्षण टीम सितंबर में तीनो मैच स्थलों, लाहौर ,कराची और रावलपिंडी का निरीक्षण करने के लिए पाकिस्तान आएगी। PCB की मुख्य प्राथमिकता अभी तीनो स्टेडियमों पर नवीकरण का कार्य सुनिश्चित करना है। सूत्र ने कहा, ” नकवी PCB को यह नहीं बताना चाहते कि अगर भारत फिर से अपनी टीम भेजने से इनकार करता है तो बोर्ड की क्या प्रतिक्रिया होगी। जब की सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है।”