भोपाल, संवाददाता : भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में स्थित रीगल सिविक सेंटर के पास सीवरेज का काम कर रहे एक ठेकेदार द्वारा की गई गहरी और असुरक्षित खुदाई के कारण थिंक गैस (पूर्व में एजी एंड पी प्रथम) की सिटी गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क का एक हिस्सा और भारी पत्थर पाइपलाइन पर गिरने से यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही थिंक गैस की इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभावित हिस्से की गैस सप्लाई बंद की गई और थोड़े ही समय में सुरक्षित तरीके से दोबारा गैस आपूर्ति शुरू कर दी गई, जिससे लोगों को अधिक परेशानी का सामान नहीं करना पड़ा।
थिंक गैस ने भोपाल जिले में घरों के लिए पाइप से गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी (सीएनजी) सप्लाई करने के लिए मजबूत पाइपलाइन नेटवर्क बनाया है।
पाइपलाइन के रास्ते पर पहले से चेतावनी बोर्ड, निशान और इमरजेंसी संपर्क नंबर लगे होने के बावजूद, संबंधित ठेकेदार ने खुदाई शुरू करने से पहले थिंक गैस को कोई सूचना नहीं दी और न ही घटना के बाद कोई रिपोर्ट सौंपी।
‘डायल बिफोर यू डिग’ नंबर पर सूचना देना जरूरी
सरकारी नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति या एजेंसी अगर खुदाई का काम करने जा रही है तो उसे पहले नगर निगम या सिटी गैस कंपनी को ‘डायल बिफोर यू डिग’ नंबर पर सूचना देना जरूरी है। इस मामले में बिना सूचना दिए खुदाई की गई, जिस पर थिंक गैस ने संबंधित पार्टी के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। मौजूदा कानून के अंतर्गत आईपीसी की धारा 285 और 336 के तहत इस तरह की लापरवाही एक अपराध है, जिसमें 3 साल तक की जेल और ₹25 करोड़ तक का जुर्माना हो सकता है।
थिंक गैस सभी ठेकेदारों, एजेंसियों और आम लोगों से अपील करता है कि खुदाई करने से पहले सुरक्षा नियमों का पालन करें। खुदाई से पहले थिंक गैस से संपर्क करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 2022 999 पर संपर्क करें।
