लखनऊ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश का मौसम बदल रहा है। पितृ पक्ष लगने के साथ ही बारिश एकदम से थम गई है। यूपी के करीब-करीब हर हिस्से में धूप दिख रही है। कुछ-कुछ जिलों में बादलों का आवागमन जारी है।
बीते कई दिनों तक राहत देेने के बाद बादल और बारिश का दौर थम गया है। तीखी धूप, चढ़ता हुआ पारा और इसके कारण गर्मी अगले दो दिन और झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मौसम में फिलहाल किसी भी बदलाव से इनकार किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, हवा का रुख उत्तर पश्चिम हो गया है। राजस्थान से मानसून की वापसी भी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया है। इसमें 3.5 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
वहीं रात का पारा भी सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री लखीमपुर खीरी में 28 डिग्री, दर्ज हुआ। कई शहरों में पारा 26 व 27 के बीच रहा। दिन का तापमान 36.7 डिग्री दर्ज हुआ।