नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Pakistan news : पाकिस्तान के पूर्व हॉकी ओलंपियन अंजुम सईद विवादों में घिर आए हैं। अर्जेंटीना में FIH प्रो लीग में पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ अर्जेंटीना गए थे। ब्राजील के रियो डि जनेरियो एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरते समय सिगरेट पीने की वजह से उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया। उनको और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीम के साथ दुबई जाने वाले विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई।
अंजुम सईद को विमान से उतारा गया
जियो न्यूज ने मुताबिक राष्ट्रीय हॉकी टीम अर्जेंटीना से घर लौट रही थी जब उनकी फ्लाइट ट्रांजिट के लिए एयरपोर्ट पर रुकी। ब्राजील में फ्लाइट के रुकने के दौरान अंजुम सईद ने कथित तौर पर सिगरेट पी। जानकारी के अनुसार एयरलाइन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी। शिकायत के बाद धूम्रपान संबंधी नियमों के सख्त पालन के चलते सुरक्षाकर्मियों ने अंजुम सईद को विमान से उतार दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी टीम के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी सुरक्षा अधिकारियों ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया। इसके चलते मैनेजर और एक खिलाड़ी को उतार दिया गया, जबकि बाकी टीम पाकिस्तान वापस लौट गई।
अंजुम सईद मशहूर डिफेंडर और मिडफील्डर रहे हैं। उन्होंने 1992 के ओलंपिक सेमीफाइनल में खेले थे। अंजुम को टीम के मैनेजर के तौर पर अर्जेंटीना भेजा गया था। वो उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1994 में विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों जीते थे।
