नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया। अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकट को अलविदा कह रहे हैं। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के भारतीय क्रिकेट के योगदान को याद किया है।
मोदी ने ऑफ स्पिनर की प्रतिबद्धता को किया सलाम
मोदी ने अश्विन के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ऑफ स्पिनर की प्रतिबद्धता को सलाम किया है। मोदी ने अश्विन की जमकर तारीफ की है और उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों में से एक बताया है। मोदी ने खासकर अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग साइड पर छोड़ी गई वाइड गेंद को लेकर उनकी चपलता की तारीफ के पुल बंधे हैं।
मोदी ने लिखा कि अश्विन के संन्यास की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन उन्होंने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया। मोदी ने लिखा, “उस समय जब सभी ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिन की उम्मीद कर रहे थे आपने कैरम बॉल डालकर बोल्ड कर दिया। हालांकि, सभी जानते हैं कि ये आपके लिए भी काफी मुश्किल फैसला रहा होगा। खासकर एक खिलाड़ी के तौर पर इतने शानदार करियर के बाद।”
मोदी ने लिखा, “मेहनत, कार्यकुशलता और हर किसी से पहले टीम को रखने वाले करियर के अंत के मौके पर मेरी बधाइयां कबूल कीजिए। आप जैसे ही रिटायर हो रहे हैं आपकी जर्सी नंबर-99 को काफी मिस किया जाएगा।”