लखनऊ,संवाददाता : सरे आम बाजार पिटाई प्रकरण में पीड़ित ने कृष्णा नगर पुलिस पर अफसर के दबाव में कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सोमवार को को पत्र लिखने के साथ आईजीआरएस पर शिकायत की है।
पीड़ित अमित शुक्ल ने कहा की टक्ककर मारने के बाद युवती से गाड़ी बनवाने के लिए कहा था। कुछ देर बाद उसके पुलिस अफसर पिता आये और अमित की पिटाई कर रिवाल्वर अमित की कनपटी पर लगा दिया था। यही नहीं चौकी में ले जा कर पिटाई किया। लोगो ने जब विरोध शुरू कर दिया तो पुलिस चौकी से कंही और ले जाने लगी। विरोध बढ़ता देख छोड़ दिया।
आरोप है स्थानीय लोग थाने तक साथ न जाते तो पुलिस अफसर के दबाव में पुलिस किसी न किसी मुकदमे में फंसा देती। अमित शुक्ल ने कहा की पुलिस अधिकारी ने बेटी के साथ छेड़ -छांड़ का आरोप लगाया, तो कृष्णानगर पुलिस वंहा लगे सीसी कैमरे चेक कर ले। छेड़ -छांड के आरोप गलत है। अमित शुक्ल पर पिटाई के बाद से लगातार तहरीर वापस लेने के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। अमित ने कहा की अगर मुझे कुछ होता है उसके लिए जिम्मेदार संबंधित लोग होंगे।