मऊ, संवाददाता : जनपद मऊ की रानीपुर पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने गोवंशों का वध करने वाले इनामिया आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर गोकुल पुरा अण्डरपास के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर गोकुल पुरा अण्डरपास के पास से थाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त आसिफ उर्फ आरिफ उर्फ तेरेनाम पुत्र स्व० मो० गालिब निवासी आवक (अवन्तिकापुरी) थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त की करीब एक वर्ष से पुलिस को तलाश थी जिस पर पचास हजार का इनाम भी घोषित है।
शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में एसटीएफ के उ०नि० जावेद आलम सिद्दीकी, उ०नि० चन्द्र प्रकाश मिश्रा, मुख्य आरक्षी बरनाम सिंह, मुख्य आरक्षी मुनेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह एसटीएफ टीम लखनऊ एवं थाना टीम के उ०नि० पंकज यादव मय हमराह हे०कां० बाबूलाल व कां०अनिल कुमार थाना रानीपुर जनपद मऊ की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।