गाजियाबाद, संवाददाता : गाजियाबाद में गोकशी करने वाले और मोबाइल स्नेचिंग करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दो अलग -अलग घटनाओं में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वहीं, पांच आरोपितों को दबोचा गया है।
पहली घटना में ट्रानिका सिटी पुलिस ने सोमवार आधी रात मुठभेड़ के बाद दो गोकशी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस और उपकरण बरामद हुए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रानिका सिटी पुलिस टीम रात के समय गेट नंबर दो के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को टार्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया। पुलिस इशारा देख तेजी से पीछे की तरफ बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो इन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पूछताछ में कबूला जुर्म
बताया कि अपने अन्य साथियों संग मिल आवारा पशुओं को पकड़ ले जाते हैं काटने के बाद उनके अवशेष जंगलों में फेंक देते हैं। गौकशी की घटना अपने अन्य साथियों संग मिलकर हमने ही की थी। एसीपी ने बातया कि घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस, गौकशी करने के औजार एक चाकू, एक गंडासा, एक पाइप, रस्सी तथा एक बाइक बरामद की है।
मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे
दूसरी घटना में इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस हिंडन बैराज के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर गोली लगी है। पुलिस ने एक बाइक, तमंचा, कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को इंदिरापुरम पुलिस चेकिंग कर रही थी।
हिंडन बैराज के पास स्पलैंडर बाइक पर तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। तभी बाइक फिसलकर गिर गई। एक ने तमंचा निकाल कर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी।
घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित अंकित निवासी बालाजी बिहार, को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी साथी नीतीश कुमार निवासी झुग्गी झोपडी वसुन्धरा सैक्टर 04 थाना इंदिरापुरम और कुलदीप निवासी बालाजी विहार हैं। पूछताछ में बताया कि तीनों बाइक पर लोगों ने मोबाइल झपटमारी करते थे।