देहरादून, ब्यूरो : विकासनगर में अब्दुल रहमान दुआ के नाम पर लोगों को ठग रहा था। सहसपुर में चौड़ी बाबा के पास लंबी उम्र का आशीर्वाद पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। ऑपरेशन कालनेमि के दौरान पुलिस इनके पास पहुंची तो ये भागते नजर आए। आखिरकार इन्हें पकड़ा और सलाखों के पीछे भेज दिया।
पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चौथे दिन सोमवार को 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से 20 दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक दंपती को फर्जी दवाखाना चलाने के आरोप में भी पकड़ा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जिले में ऑपरेशन कालनेमि जारी है। छद्म भेषधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 111 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 71 दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।
पुलिस को गंभीरता से पड़ताल करने के निर्देश
मौजूदा समय में कांवड़ यात्रा के चलते भी यहां पर इस तरह के लोगों का आना जाना हो रहा है। इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि ये किसी अपराध को अंजाम देने के बाद यहां आकर तो नहीं छिपे हैं। ऐसे में इनका सत्यापन भी किया जा रहा है। अभी तक जिले में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। एसएसपी ने बताया कि सभी थाना पुलिस को गंभीरता से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं।
फर्जी दवाखाना बंद कराया
प्रेमनगर पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी दवाखाने को भी बंद कराया है। यहां पर रोशनाबाद का रहने वाला विनोद पत्नी राधा के साथ लोगों को गंभीर रोगों के इलाज के लिए दवाएं दे रहा था। पुलिस ने इनसे आयुर्वेद या किसी अन्य चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई के बारे में पूछा तो इनके पास कोई जवाब नहीं था। किसी भी संस्थान से जारी इनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। ऐसे में इस दवाखाने को बंद कराकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बांग्लादेशी को भेजा जाएगा उसके देश
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के अगले दिन बांग्लादेश के नागरिक रूकन रकम उर्फ शाह आलम को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था। अब विदेश मंत्रालय से उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। जल्द ही रूकन को उसके देश बांग्लादेश भेजा जाएगा।