बदायूं, संवाददाता : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट के आरोपी युवक को पकड़ा तो शोभायात्रा में शामिल भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी।
बदायूं के आरिफपुर नवादा में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे आंबेडकर शोभायात्रा में शामिल लोग आक्रोशित हुए और पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। भीड़ ने बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपी को छोड़ने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार उपद्रवियों की पहचान कर रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुुर नवादा निवासी गोलू की पत्नी पारूल ने रविवार को नवादा चौकी पुलिस को तहरीर दी थी। उसने बताया था कि पड़ोस में रहने वाले धीरज उर्फ लालू ने नाली के गंदे पानी का निकास रोकने के लिए लोहे का जाल लगा दिया हैं। इससे पानी का निकास बंद हो गया। विरोध करने पर धीरज ने उसके साथ बदसलूकी की। पति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। पारूल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने धीरज को हिरासत में लेकर शांतिभंग में कार्रवाई की
चौकी पुलिस ने धीरज को हिरासत में लेकर शांतिभंग में कार्रवाई की। इसकी जानकारी धीरज के परिवार के लोगों को हुई तो वह चौकी पर पहुंच गए। आरिफपुर नवादा में निकल रही आंबेडकर शोभायात्रा में शामिल धीरज के साथियों को उसके पकड़े जाने की जानकारी हुई तो वह चौकी पर पहुंच गए। भीड़ ने धीरज की पत्नी व परिवार के साथ मिलकर चौकी पर हंगामा किया और छोड़ने की मांग की।
हाईवे पर लगाया जाम
चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई। भीड़ ने चौकी पर धावा बोल दिया। चौकी में कुर्सी, मेज समेत सामान में तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने हंगामा करते हुए चौकी के सामने बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया। तोड़फोड़ व जाम की सूचना पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ व परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह छोड़ने की मांग करते रहे।
पुलिस ने धीरज को छोड़ने का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों की पहचान में जुट गई है। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था। उसे छोड़ने को लेकर भीड़ ने चौकी में तोड़फोड़ कर हाईवे पर जाम लगाया था। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।