पटना, ब्यूरो : Bihar Government Formation। बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बिहार की कुल 243 सीटों में से अप्रत्याशित 202 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत 122 से काफी अधिक है। वहीं, महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गया।
प्रदेश में प्रचंड जनादेश मिलने के बाद एनडीए के अंदर बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज होती हुई दिख रही है। इस बीच एनडीए का हिस्सा रही लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।
‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ऐतिहासिक जीत’
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) ने इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सीएम नीतीश से मिलने के बाद चिराग पासवान ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।”
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद चिराग ने पटना में मीडिया से भी बात की। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA ने ऐतिहासिक जीत हासिल की, इसलिए LJP(रामविलास) का यह प्रतिनिधिमंडल उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिलने आया था… जो लोग LJP(रामविलास) और JDU के बीच भ्रम फैला रहे थे, सिर्फ झूठी अफवाह और गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश थी, यह ऐतिहासिक जीत सभी दलों के ईमानदार समर्थन के बिना हासिल नहीं होती…”
