मऊ, संवाददाता : अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पावन तिथि और अद्भुत क्षणों का पूरा देश साक्षी बनेगा। इस अवसर पर प्रदेश में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मऊ जनपद में भी समस्त सरकारी भवनों एवं उनके परिसर सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष साफ सफाई की जा रही है।

प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित समस्त सरकारी भवनों, कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन एवं तहसील सदर परिसर सहित अन्य तहसील एवं विकास खंड स्तर पर स्थित सरकारी भवनों की साफ सफाई के साथ झालरों से सजावट की जा रही है। शहर के प्रमुख चौराहों को भी सजाया जा रहा है। इसके अलावा जनपद मुख्यालय स्थित गायघाट, शीतला माता मंदिर स्थित घाट आदि पर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
घाटों को सुंदर स्वरूप प्रदान करने हेतु सजाने का कार्य भी अंतिम चरण पर है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु नगर पालिका परिषद मऊ की तरफ से शहर के प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है, जिससे जनपद वासी भी अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकेंगे। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों को सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके।