प्रयागराज, संवाददाता : बृहस्पतिवार को जिले में तापमान इस वर्ष के सबसे उच्च शिखर में पहुंच गया। सारे रिकार्डो को तोड़ते हुए तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 29.1 रहा। सड़कों में कर्फू सा लगा रहा और आसमान से आग बरसती रही। हीट वेब के कारण लोग मुंह में अंगोछा बांधकर सड़कों पर निकलते देखे गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4दिनों तक इसी तरह की गर्मी और लू चलने की संभावना बनी हुई है।
सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। गर्मी से लोग बेहाल रहे। दिन में चल रही हल्की हवा सूरज के तेवर के आगे फेल रही। सुबह नाै बजे के बाद सड़कों पर लोग निकलने से परहेज करने लगे। जो लोग जरूरी कार्य से निकले उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह ढककर रखा।
मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एचएन मिश्रा का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और सर्द हवाओं का असर प्रयागराज में देखने को नहीं मिलेगा। चिकित्सकों ने गर्मी को देखते हुए लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने शुगर व बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके अलावा घर से निकलते समय पानी साथ ले चलने की सलाह दी है।
बेली में डायरिया के तीन मरीज भर्ती
तेज बहादुर सप्रू अस्पताल बेली में पिछले दो दिनों में डायरिया के तीन मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें दो छोटे बच्चे हैं। इनमें से दो मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।