किन्नौर, संवाददाता : जिले के चगांव की प्रियंका नेगी का चयन कॉमर्स की असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है। कॉलेज कैडर के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने से प्रियंका नेगी ने अपने माता-पिता सहित जिले का नाम चमकाया है। प्रियंका नेगी ने कॉमर्स विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा मई 2023 में दी थी. जबकि अक्तूबर 2023 में उनका साक्षात्कार हुआ। शुक्रवार को इसका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।
प्रियंका नेगी के पिता शकरमजोर नेगी हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर मानक मुख्य आरक्षी गुप्तचर विभाग बीएसएल सिक्योरिटी पंडोह डैम में तैनात हैं, जबकि माता प्रियंका एक गृहिणी हैं। प्रियंका ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सर्वोदय पब्लिक स्कूल पंडोह से प्राप्त की है। प्रियंका ने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की और इसके बाद एमकॉम किया। वर्तमान में प्रियंका नेगी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं।
वहीं किन्नौर जिले के कानम गांव की राधिका नेगी का चयन भी कॉमर्स की असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है। राधिका की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला से हुई है। राधिका ने उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली से बीकॉम से स्नातक और एचपीयू से एमकॉम किया है ।
राधिका नेगी तीसरे सेमेस्टर में थीं तो उनका चयन लिपिक के रूप में उपायुक्त कार्यालय किन्नौर में हुआ और इन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी थी, लेकिन राधिका ने नौकरी के साथ साथ इक्डोल से फिर से एमकॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और वर्ष 2021 में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचपी सेट) की परीक्षा पास किया।