प्रयागराज, संवाददाता : यह केस भी एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा ही प्रकरण कह सकते हैं। सहसों बाजार में फिजियोथेरेपी केंद्र चलाने वाले केशव प्रसाद पटेल शनिवार दोपहर डीसीपी गंगानगर से मुलकात किया और अपनी बात बताई कि उनकी पत्नी प्रियंका पटेल गहने- रूपये लेकर किसी दूसरे पुरुष के साथ चली गई है। वह बेटे के साथ भटक रहे हैं। डीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने तलाश शुरू किया तो शाम को प्रियंका ने थाने आकर कहा कि वह पति से कोई रिश्ता नहीं रखेगी। मुझे तलाक चाहिए। जौनपुर के मछली शहर निवासी केशव प्रसाद पटेल ने पुलिस को बताया कि उतरांव क्षेत्र की प्रियंका पटेल से उनकी शादी 2017 में हुई थी ।
प्रियंका पति से चाहती है तलाक
केशव पटेल का कहना है कि उन्होंने प्रियंका को बीएससी की पढ़ाई कराया । फिर जौनपुर शहर के एक संस्थान से नर्सिंग का कोर्स कराया। इसी बीच प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया जो अब पांच साल का है। 21 जून को दोपहर में प्रियंका घर से गई फिर लौटी नहीं। वह रूपये सोने के जेवरात और वस्त्र भी ले गई थी। बेटा हर्ष घर में मां के लिए रो रहा है पर वह नहीआई । तीन दिनो तक तलाश करने के बाद केशव ने सराय इनायत थाने जाकर पत्नी प्रियंका के गायब होने की सूचना दर्ज कराई।
लड़की पक्ष थाने पहुंचे और कहां उन्हें भी नहीं पता प्रियंका कहां पर है। केशव का आरोप है कि कुछ दिनो बाद प्रियंका ने फोन किया और कहा कि तुम मुझे ढूढ़ना बंद कर दो वरना ठीक नहीं होगा। इस पर पति केशव पटेल का आरोप है कि वह अपने पुरुष मित्र के पास चली गई है।
शनिवार दोपहर केशव ने डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती को रोते हुए कहा कि वह शादी के बाद प्रियंका को बीएससी की पढ़ाई कराकर नर्सिंग का कोर्स पूरा कराने में लगे रहे। अब जब नौकरी लगने का समय आया तो वह बाप बेटो को छोड़कर चली गई। उलटे धमका रही है।