नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। इंडियन टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीत लिए और इस समय इंडियन टीम के जोश में हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का प्रयास लगातार चौथी जीत दर्ज करने की है।
पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराने के बाद रोहित की टीम गुरुवार को बांग्लादेश से मुकाबला होगा । आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं जबकि, बांग्लादेश दो हार के बाद हर हाल में जीतना चाहेगी।
आर अश्विन की होगी वापसी ?
बांग्लादेश और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियमम में खेला जायेगा । पुणे के इस मैदान से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में कप्तान रोहित अश्विन के अनुभव पर दांव खेल सकते हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित नहीं किया गया था। अश्विन अगर अंतिम ग्यारह में लौटते हैं, तो शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
शार्दुल को मिलेगा आराम ?
शार्दुल ठाकुर पिछले दो मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हों, लेकिन कप्तान रोहित ऑलराउंडर का ठीक तरह से प्रयोग नहीं कर सके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ने सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी की थी, तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों को तंग करने के लिए शार्दुल को सिर्फ दो ही ओवर मिले थे।
इन दो मैचों में शार्दुल ने कुल एक विकेट मिला था और दोनों ही गेम में ऑलराउंडर को बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिल सका है। ऐसे में कप्तान रोहित शार्दुल की जगह पर अश्विन को मौका दे सकते हैं, जो अपने कोटे के 10 ओवर पूरे फेंकते हुए दिखाई देंगे।