नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही वहीं किया जिसका सभी को डर था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक की ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
कहां कितनी रही कमाई ?
अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल(Pushpa: The Rule), वाकई किसी फायर से कम नहीं है क्योंकि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विजेता आरआरआर को पछाड़ दिया था। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब तीन साल बाद वापस से पुष्पराज के तौर पर वापसी कर अल्लू ने वहीं जादू बरकरार रखा। कमाई के आंकड़े के अलावा, भारत भर के सिनेमाघरों में प्रशंसकों जिस तरह नाच गा रहे थे और उत्साह मना रहे थे उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म कितना दमदार है। खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों में सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।