जौनपुर (खुटहन), आर.एन.दुबे : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से पखवाड़ा पूर्व अपनी एक वर्षीय बहन को साथ लेकर रहस्यमई परिस्थितियों में गायब हुई युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हर संभावित जगहों पर खोजबीन करने के बाद युवती की मां ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
गांव निवासी युवती की माता का आरोप है कि गत 16 मई को वह खेत में काम करने गयी थी। घर पर उसकी एक 18 वर्षीया तथा दूसरी एक वर्ष की पुत्री थी। शाम ढलने पर जब वह खेत से वापस घर को लौट कर आयी तो दोनों बेटियां घर पर नहीं मिली। पहले तो सोचा कि वे पास पड़ोस में किसी के घर गयीं होगी।
काफी देर बाद भी नहीं लौटी तो आस-पास तलाश शुरू की गई। नात रिश्तेदारों सहित हर संभावित जगहों पर तलाश की गई। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। उसने अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ अपहरण की तहरीर थाने पर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि प्राप्त प्रार्थनापत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।