नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार और एसआईआर (Systematic Intensive Revision) को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। राहुल गांधी ने सदन में ही अमित शाह को खुली बहस (ओपन डिबेट) का चैलेंज दे डाला। कांग्रेस ने इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अमित शाह ने किया नेहरू से अटल तक का जिक्र
लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी के समय तक एसआईआर होता रहा है। उस समय किसी ने विरोध क्यों नहीं किया और आज अचानक क्यों कर रहे हैं? उन्होंने राहुल गांधी की तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए तंज कसा, एक सादी वाली, दूसरी एटम बम वाली और तीसरी हाइड्रोजन बम वाली – तीनों का एक-एक जवाब दूंगा।
