बिलासपुर, संवाददाता : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़े हादसे (Train accident in Bilaspur) की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है।
तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई है। इस भीषण रेल हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है।
