लखनऊ, शैलेश पाल : अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) रेलवे कर्मचारी संगठनों, उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल एवं टीएमसी शाखा का संयुक्त सम्मेलन मण्डल ओबीसी एसोसिएशन कार्यालय, सेवाग्राम कॉलोनी, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के. एस.कुशवाहा पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उत्तर रेलवे द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वीरेश कुमार, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओबीसी, श्री प्रीत पाल, सहायक महासचिव, श्री दिनेश यादव, सहायक महासचिव ओबीसी, श्री ब्रजेश कुमार, मण्डल सचिव फिरोजपुर, श्री अजय यादव, मण्डल सचिव ब्रज मण्डल, श्री अभिषेख, मण्डल सचिव लखनऊ, श्री रामविलास, मण्डल अध्यक्ष, श्री रामविलास यादव, मण्डल उपाध्यक्ष ओबीसी, श्री रवींद्र कुमार साह, रनिंग शाखा लखनऊ, श्री अजय यादव, सहायक मण्डल सचिव कारखाना एवं लखनऊ मण्डल तथा कारखाना मण्डल टीएमसी शाखा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन श्री रामविलास, शाखा उपाध्यक्ष टीएमसी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर के. एस.कुशवाहा, पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन को लगभग 28 वर्ष हो चुके हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई सुविधाओं को शाखा स्तर पर पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि रेलवे बोर्ड की सभी सुविधाओं को तत्काल शाखा स्तर तक लागू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी पेंशन (ओपीएस) की सुविधाओं को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में लागू किया जाए।
