नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 से चाहत पांडे का पत्ता कट गया है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ तू-तू मैं-मैं और रजत दलाल के साथ उनका खट्टा-मीठा रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। चाहत ने शो में हर पल अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है, चाहे अपनी आवाज उठाया हो या फिर मजबूती के साथ गेम खेलना हो।
बिग बॉस 18 से निकलते ही चाहत पांडे अपने दिल में छुपे राज खोल रही हैं और घरवालों की भी सच्चाई बता रही हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह कभी भी अविनाश मिश्रा के साथ कार्य नहीं करेंगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने रजत दलाल पर भी अपना गुस्सा इजहार किया है, जिनका शो में नाम भी जोड़ा गया था।
रजत संग रिश्ते पर क्या बोलीं चाहत
चाहत पांडे और रजत दलाल का रिश्ता खट्टा-मीठा रहा। कभी दोनों लड़ते तो कभी प्यार से बात करते। उनकी बॉन्डिंग को देख सोशल मीडिया पर उनके लव एंगल के कयास लगाए जाने लगे। अब फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में चाहत ने रजत के साथ अपने लव एंगल पर बात किया है। चाहत बोले कि रजत भरोसे के लायक नहीं हैं, जो उनसे दोस्ती रखी जाए।
‘दोस्ती के लायक नहीं रजत’
चाहत पांडे ने कहा, “रजत के साथ फ्रेंड वाली वाइब आ रही थी लेकिन आप इंसान को दोस्त नहीं बना सकते हैं जिस इंसान पर आपको भरोसा ही न हो। आप उसको दोस्त नहीं बना सकते जो अपनी बात पर नहीं रहता है, जो आपका मजाक उड़ाता है, जो जरूरत के अनुसार आपसे बात करता है या टाइम पास के लिए आपसे बात कर रहा है। बहुत सारी चीजें ऐसी थीं जिस वजह से मैंने कभी दोस्त नहीं बोला। हमेशा थोड़ी बात फिर झगड़ा, क्योंकि वह है ऐसा कि आप उस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।”
चाहत पांडे के आने के बाद शो में अभी 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चुम दारंग, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल हैं। ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होना है। अब इनमें से कौन विनर बनेगा, यह ग्रैंड फिनाले में ही पता चल पायेगा ।