हरिद्वार, संवाददाता : स्कूल परिसर में अचानक गुलदार दिखाई देने से बच्चे और अध्यापक दहशत में आ गए। आनन-फानन एक शिक्षिका ने सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे बच्चे सुरक्षित रहे।
हरिद्वार के भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में स्कूल के परिसर में गुलदार देखने पर क्लास में छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचा दिया। शोर सुनकर सुन कर टीचर सुनीता रानी ने हिम्मत दिखाते हुए जल्द से जल्द सभी कक्षाओं के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम, रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । हालांकि टीम के पहुंचने तक मादा गुलदार जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था।
स्कूल में लगभग 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। घटना के दौरान स्कूल में 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी करवा दी गई।