नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जिद्दी बनकर खड़ी है। फिल्म हर बार मौका पाते ही अपने गिरते कलेक्शन को संभाल ले जा रही है। गदर 2 ने इस बार रक्षाबंधन का फायदा उठाया और ऊंची छलांग लगाई है।
11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने टिकट खिड़की पर ग्रैंड ओपनिंग की। फिल्म ने रिलीज के कुछ दिनों में ही छप्परफाड़ कमाई कर ली। गदर 2 ने फुल स्पीड के साथ 400 करोड़ क्लब में एंट्री भी की। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म का कलेक्शन घटता जा रहा था।
रक्षाबंधन का मिला लाभ
ऐसे में गदर 2 को 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस बीच फिल्म ने मौके पर चौका मारा और रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा उठाया। गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की ओर नजर डाले तो फिल्म ने सोमवार यानी 28 अगस्त को 4.6 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 29 अगस्त को कलेक्शन 5.10 करोड़ रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त को फिल्म के बिजनेस में लगभग 4 करोड़ का इजाफा हुआ।
20 दिनों में इतने करोड़ किया व्यवसाय
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 8.75 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही गदर 2 ने 20 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 474.50 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म को 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए लगभग 25 लाख की जरूरत है, जो गदर 2 आने वाले वीकेंड में आराम से कमा सकती है।