नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक का जिक्र हो और उसमें राम गोपाल वर्मा की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। राम गोपाल वर्मा ‘सरकार’, ‘कंपनी’ और ‘सत्या’ जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। यहां तक कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत बी टाउन के कई सेलेब्स के साथ कार्य किया है।
अभी हाल ही में डायरेक्टर ने अपनी फिल्म ‘कंपनी’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय समेत कई स्टार्स नजर आए थे। अजय ने मूवी में ‘मलिक’ का अभिनय किया था, लेकिन वह इस रोल के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे।
डायरेक्टर चाहते थे ये निभाए मलिक का किरदार
हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि वह मलिक के रोल के लिए अजय देवगन से पहले शाह रुख खान को कास्ट करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अभिनेता से मुलाकात भी की थी, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म के हिसाब से उनकी बॉडी लैंग्वेज ठीक नहीं लगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि यही वजह थी कि मैं इस पर आगे नहीं बढ़ा। मेरी उनसे सिर्फ एक मुलाक़ात हुई थी, लेकिन मैंने उन्हें आगे नहीं बढ़ाया क्योंकि मुझे लगा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज उस किरदार के लिए सही नहीं है। एक एक्टर होता है और एक आर्टिस्ट होता है। शाह रुख आर्टिस्ट हैं, वह काफी सक्रिय हैं और यही वजह है कि लोग उन्हें पसंद भी करते हैं।
बता दें कि साल 2002 में रिलीज हुई इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने काफी अच्छा बिजनेस किया था। लगभग 9.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और हिट हुई थी।