रामानुजगंज ,संवाददाता : छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में शारदीय नवरात्र के अष्टमी और नवमी तिथि के संधिकाल में नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में परंपरागत संधि पूजन का आयोजन हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ किया गया। यह पूजन दोपहर 1:36 बजे से 1:44 बजे के बीच संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
विशेष रूप से नवयुग दुर्गा पूजा समिति, पीपल चौक के पंडाल में संधि पूजन का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान 1000 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर देवी की आराधना की। दीप प्रज्वलन, हवन, मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नगर के अन्य दुर्गा पंडालों को मिलाकर कुल 5000 से अधिक महिलाओं ने संधि पूजन में भाग लिया।
परंपरा और श्रद्धा का संगम
पूजन के दौरान माता रानी को दीपों से आरती अर्पित की गई और पुष्पांजलि के साथ भक्तों ने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। समिति की व्यवस्था अनुशासित और सुव्यवस्थित रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। 1977 से पीपल चौक दुर्गा मंडप में पूजन करा रहे विद्वान पुजारी नंदलाल उपाध्याय ने बताया कि संधि पूजन मां ज्वाला के सम्मान में दीप प्रज्वलन कर किया जाता है। इस दिन चतुष् योगिनी मां से प्रार्थना की जाती है कि वे भक्तों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति प्रदान करें।
अन्य स्थानों पर भी पूजन
शास्त्री चौक, वार्ड क्रमांक 1, मध्य बाजार, खोपा महुआ, बिजली ऑफिस, वार्ड क्रमांक 13 सहित नगर के अन्य प्रमुख पंडालों में भी संधि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। संधि पूजन के इस शुभ अवसर पर नगर में धार्मिक उल्लास का विशेष वातावरण रहा। श्रद्धालुओं ने माता रानी की आराधना में गहरी आस्था और उत्साह के साथ भाग लिया।