मऊ, संवाददाता : अयोध्या धाम में श्री रामजन्मभूमि पर बने ऐतिहासिक भव्य मंदिर में श्री राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की निर्धारित तिथि आगामी सोमवार 22 जनवरी है, जब प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मन्दिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस शुभ अवसर पर आयोध्या समेत पूरे देश में उत्सव और उत्साह का माहौल होगा।
इसी पावन अवसर पर मऊ जनपद में सोमवार 25 दिसंबर, दोपहर 12 बजे प्रभु श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत कलश पूजन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शीतला माता मंदिर से विभिन्न स्थानों से होते हुए सोनीधापा मैदान में संपन्न होगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अमरीश दुबे ने बताया कि अक्षत पूजन कलश यात्रा के समापन के बाद जनपद के प्रत्येक गांव व नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रत्येक घरों और परिवार में अक्षत, रोली, एक पत्रक के साथ श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट स्वरूप दिया जायेगा।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी भक्त आसपास के मंदिरों, सामूहिक स्थलों व घरों में पूजा अर्चन करेंगे। इस आग्रह के साथ हजारों स्वयंसेवकों की टोली तैयार की गई है जो जनसंपर्क (घर-घर संपर्क) कर लाखो राम भक्तों के बलिदान व पिछले 500 वर्षों से चली आ रही है उनकी गाथा जनमानस तक पहुँचाएगी। उन्होंने कहा कि बरसों चले संघर्ष के बाद मिली सफलता से सम्पूर्ण भारतवासियों में हर्ष उल्लास देखने को मिला है और इस शुभ अवसर का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।