लखनऊ,अमित चावला : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ एवं काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट, घसियारी मंडी, कैंट रोड, लखनऊ के सहयोग से निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा शिविर प्रभावी हृदय रोग विशेषज्ञों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के निर्देशन में काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट, घसियारी मंडी, कैंट रोड, शुभम सिनेमा के सामने लखनऊ में आयोजित किया गया।
शिविर में निःशुल्क परामर्श विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, के जाने माने वरिष्ठ शल्य हृदय चिकित्सक डा0 अरविन्द कुमार वर्मा एवं उनकी टीम की अगुवाई में किया गया।
इस शिविरि में 84 लोगो को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया जिसमें 52 लोगो की ई0सी0जी0, आर0बी0एस0 एवं बी0पी0 की जॉच की गई जिसमें से 8 मरीजो को एंजियोग्राफी, 17 मरीजो को टू0डी0इको0 के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित मरीजों को रियायती दरों पर एंजियेग्राफी किया जायेगा तत्पश्चात जाच की रिपोर्ट के अनुसार आगे की चिकित्सकीय उपचार रियायती दरों पर आवश्यकता अनुसार किया जायेगा।
दिनांक 17 जुलाई को निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा शिविर विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में प्रातः 9ः00 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा।