Lucknow : राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

lucknow-news

लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : National Mathematics Day : उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन, सनातन महापरिषद् ‌उ.प्र. एवं श्रीमद् ‌दयानंद बाल सदन, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में महान गणितज श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्मदिवस पर “राष्ट्रीय गणित दिवस संगोष्ठी का आयोजन श्रीमद् दयानंद बाल सदन, मोती नगर, लखनऊ में किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप रस्तोगी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी एवं विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सचिवालय, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव तिवारी उर्फ ‘बाबा’ वरिष्ठ पत्रकार तथा सनातन महापरिषद उप्र के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल एके सक्सेना, आलोक शुक्ला, समजसेवी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

इससे पूर्व श्रीमद् ‌दयानंद बाल सदन के संचालक व मंत्री अजय प्रकाश जी ने सभी अतिथियों को माला पहनकर, शॉल पहना कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।

कार्यक्रम का संचालन सचिन चैतन्य अग्रवाल ने किया

श्री रामस्वरूप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की प्रोफेसर सुश्री शिखा रावत ने एकाधिकेन पूर्वेण’ और ‘निखिलं नवतश्चरमं दशलः दो वैदिक गणित के सूत्रों की ट्रिक से बच्चों को बहुत ही सरल ढंग से समझाया। इस अवसर पर लखनऊ विश्ववि‌द्यालय के गणित एवं खगोल विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्याम किशोर ने “Transformation of Fear into Fun using Vedic Maths” शीर्षक पर व्याख्यान दिया।

इस कार्यक्रम में गणित के शिक्षक मनोज सिंह, एसआरएमयू ने वि‌द्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने हिंदी की गिनती 1 से 9 में शून्य की अवधारणा तथा श्रीयंत्र, हवनकुंड और लखनऊ की भूलभुलैया के माध्यम से गणित की उपयोगिता को सरल रूप में समझाया। कार्यक्रम में गणित के दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया।
CMS की गणित विशेषज्ञ सुश्री वीणा श्रीवास्तव में भी बच्चों को दैनिक जीवन में गणित को आसान कैसे बनाया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला

महान गणितज श्रीनिवास रामानुजन के जीवन संघर्ष और उनके गणित में योगदान पर चर्चा हुई

संगोष्ठी की शुरुआत महान गणितज श्रीनिवास रामानुजन के जीवन संघर्ष और उनके गणित में योगदान पर प्रकाश डालकर की गई। रामानुजन ने गरीबी और कठिनाइ‌यों के बावजूद गणित में अ‌द्वितीय योगदान दिया और संख्या सिद्धांत में नए आयाम स किए। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि उनकी प्रतिभा और गणित के प्रति उनके योगदान को याद किया जा सके।

लखनऊ विश्ववि‌द्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्याम किशोर ने अपने व्याख्यान में वैदिक गणित के 16 सूत्रों की उत्पत्ति और उंगलियों पर गणना करने की विधि पर प्रकाश डाला। छात्रों ने इस व्याख्यान का आनंद लिया और वैदिक गणित की तकनीकों को सीखकर गणित के प्रति अपने डर को दूर किया।

इस संगोष्ठी का उ‌द्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें वैदिक गणित की सरल विधियों से अवगत कराना था। आयोजन को सफल बनाने के लिए सनातन महापरिषद् उ.प्र. और श्रीमद् दयानंद बाल सदन की टीम बधाई की पात्र है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World