नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी। अंतिम मुकाबले में आरसीबी के बैट्स मैंन गुजरात पर भारी पड़ गए थे। विल जैक्स ने बल्ले से जमकर धूम मचाते हुए शतक बनाया था, तो विराट कोहली भी रंग में नजर आए थे। शुभमन गिल चिन्नास्वामी के मैदान में अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है ।
कैसा रहेगा चिन्नास्वामी में मौसम का हाल ?
गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान में खेला जाएगा। मैच के दिन वर्षा होने की संभावना न के बराबर है। मौसम पूर्ण रूप से साफ रहेगा। शाम के वक्त बेंगलुरु में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही है । कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?
चिन्नास्वामी के मैदान को बैट्स मैनो को लिए स्वर्ग कहा जाता है। छोटी बाउंड्री होने के कारण से इस मैदान में जमकर चौके-छक्कों मारे जाते है। पिच बैट्स मैनो का फेवर करती है और गेंद बल्ले पर तेजी से आती है। जबकि , पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद देखने को मिलती है। खिलाड़ियो को बहुत ज्यादा गर्मी से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
आरसीबी गुजरात पर पड़ी भारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात को हरा दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स और विराट कोहली के बल्ले ने खूब धूम मचाया था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 166 रनो की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाया था ।
क्या कहते हैं आंकडे ?
चिन्नास्वामी के मैदान ने अब तक कुल 88 आईपीएल मैचों की मेजबानी किया है। जिसमे से 37 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 47 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीता है। यानी चेज करना इस मैदान पर ज्यादा फायदे का सौदा रहता है।