लखनऊ, शैलेश पाल : आरडीएसओ अस्पताल में दिनांक 17.05.24 को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. कमल किशोर/पीसीएमओ, डॉ. ज्योत्सना एसीएमएस / एडमिन, डॉ. पीताम्बर प्रसाद / सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. मेराज अहमद/सीनियर डीएमओ, डॉ. पंकज श्रीवास्तव / सीएमपी डेंटल, एम पी सिंह / संयुक्त निदेशक स्टोर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं मरीज उपस्थित रहे।
डॉ. अनुज कुमार सिंह ने हाइपरटेंशन के कारणों, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. कमल किशोर / पीसीएमओ ने उच्च रक्तचाप की रोकथाम के लिए सुस्त आदतों से बचने, जीवनशैली में बदलाव, स्वस्थ खान-पान की आदतों, व्यायाम एवं योगाभ्यास की आवश्यकता पर भी जोर दिया।