नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत ही करेंगे। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने इसकी घोषणा किया। 14 महीने बाद क्रिकेट में वापस होने वाले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में बैटिंग ही नहीं, जबकि कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। जबकि , पंत के विकेटकीपिंग करने पर अभी भी संशय बरकरार है।
Rishabh Pant करेंगे DC की कप्तानी
दरअसल, 31 दिसंबर साल 2022 को ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के दौरान पंत को काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद ऋषभ पंत ने सर्जरी भी करवाई। इस वजह से वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बना दिया गया था।
पिछले सप्ताह ही पंत को NCA से फिटनेस क्लियरेंस मिल गया । दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल बोले हमें अपने कप्तान के रूप में ऋषभ का वापस स्वागत करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। मैं एक बार फिर से हमारी टीम में हम नए जोश और उत्साह के साथ नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
Rishabh Pant का IPL करियर
आईपीएल करियर में ऋषभ पंत ने कुल 98 मैच खेलते हुए 2838 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक सेंचुरी और 15 अर्धशतक बने हैं। पंत का आईपीएल में सबसे उच्चतम स्कोर नाबाद 128 रनो का रहा।