लंदन, ऑनलाइन डेस्क : भारत की अध्यक्षता में जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। ये दो दिवसीय शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को होगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 20 सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल होंगे। ऋषि सुनक जी-20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का यह पहला भारत दौरा है। वह ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद पहली बार भारत आएंगे। ये दौरा उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें जी-20 से इतर पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हो सकती है।
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में हुआ। उनके माता पिता भारतीय मूल के हैं। उनके पिता का नाम यशवीर सुनक और माता का नाम उषा सुनक हैं। उनके पिता चिकित्सक थे और उनकी माता एक फार्मेसी में काम करती थीं।
ऋषि सुनक के दादा का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में हुआ था। यहां से उनके दादा पूर्वी अफ्रीका चले गए और वहां से 1960 के दौरान ब्रिटेन में बस गए। इसी वजह से ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और वह भारतवंशी कहलाते हैं।