नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने आखिरी ओवर में बाजी मारते हुए 2 रन से जीत हासिल की। मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने एडन मार्करम के 66, आयुष के 50 और अब्दुल समद के 30 रनो के दम पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में राजस्थान की तरफ से यशस्वी ने कमाल की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। राजस्थान को मैच 2 रन से गंवाना पड़ा। मैच में मिली हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग काफी दुःखी नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस हार का जिम्मेदार स्वंय खुद को कहा
रियान पराग ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोले-
“इस हार से मैं काफी निराश हूं। उन्होंने आगे ये कहा कि 19वें ओवर तक गेम में हम बने हुए थे, लेकिन अंत में हमसे एक बार फिर से चूक हो गई। मैंने भी गलत समय पर विकेट गंवाया और इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। हां समद ने उस आखिरी ओवर में जो बड़े रन लुटाए वो गेम में फर्क पैदा कर गया।”
रियान ने ये भी कहा कि आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुझे लगा था कि हम उन्हें 165-170 रन पर रोक लेंगे। हमने 20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन फिर भी हमें वो स्कोर चेज करना चाहिए था।
Avesh Khan ने पलटा मैच का रुख
लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान को कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में गेंद दिया । उस वक्त राजस्थान की टीम को 9 रनो की आवश्यकता थी। आरआर की तरफ से क्रीज पर ध्रुव जुरैल (6) और शिमरोन हेटमायर(12) रन बना चुके थे। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान ये मैच जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आवेश खान ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर फेंकी और एक रन दिया। दूसरी गेंद हेटमायर से थोड़ा दूर फेंकी और इस पर दो रन आए।
अगली गेंद पर आवेश ने हेटमायर को आउट किया और लखनऊ के खेमे में जीत की उम्मीद जगाए रखी। इसके बाद शुभम दुबे को परफेक्ट यॉर्कर डाली और चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं बना। पांचवीं गेंद पर शुभम भी आउट होते, लेकिन मिलर ने उनका कैच छोड़ा। आखिरी गेंद पर आवेश ने 1 रन ही खर्च किए और इस तरह राजस्थान ने अपने घर पर लगातार दूसरा मैच गंवाया। इससे पहले मैच में लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे।