नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : जिम एफ्रो टी-10 2023 के 17वें मैच में डरबन कलंदर्स और हरारे हरिकेंस के बीच में एक शानदार मैच देखने को मिला। जहां हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रनो से हरा दिया । हरारे ने टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 स्कोर बनाया था, इसके जवाब में डरबन कलंदर्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के आउट होने पर कुल 110 रन ही बना सकी । इस तरह हरारे हरिकेंस ने 24 रन से मैच जीत लिया।
हरारे हरिकेंस के लिए इस मैच में असली कमाल रॉबिन उथप्पा ने किया, जिन्होंने 23 गेंदों में 53 रन बनाए, इसमें 4 चौके और 5 छक्के सम्मिलित रहे। रॉबिन ने इस मैच में 230 पल्स के स्ट्राइक रेट से रन बनाये । उनका साथ रेजिस चकाब्वा ने दिया , रेजिस चकाब्वा भी 23 गेंदो का सामना किया और 43 रन बनाए और अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
Robin Uthappa ने खेली धुँवाधार पारी
जबकि, t10 2023 मैच में हरारे हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरारे हरिकेंस ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर बना सके । टीम की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की द्वारा 53 रन बनाए और अपनी पारी में 9 गेंदों में 44 रन बाउंड्रीज के जरिए लिए। उनका साथ रेजिस चकाब्वा ने जोरदार ढंग से निभाया, जिनके बल्ले से 23 गेंदों में 43 रन निकले। वहीं डोनावोन फरेरा ने 12 गेंदों में नाबाद 24 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम पहला झटका टिम सेफर्ट के रूप में लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज 6 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन के स्कोर पर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठा। इसके बाद आंद्र फ्लैचर और हजरतुल्लाह ज़ज़ई के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। फ्लैचर ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रन और जजई ने 28 गेंदों में 49 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ल्यूक जोंग्वे ने 2 विकेट लेकर टीम के हाथों जीत छीन ली।
