नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : 28 जुलाई को दस्तक देने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का इस वक्त फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रणवीर और आलिया की रोमांटिक फिल्म की रिलीज को गुरुवार को 1 सप्ताह पूर्ण हो चुका है।
इस फिल्म की ओपनिंग ठीक ठाक हुई थी, लेकिन वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार रहा। करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का वर्किंग डेज पर थोड़ा जरूर गिरा।
वर्ल्डवाइड देखे तो धर्मेंद्र-शबाना आजमी ये फिल्म पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा को पार कर चुकी है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी फिल्म 100 करोड़ से काफी पीछे है। चलिए देखते हैं भारत और विश्वभर में फिल्म की एक हफ्ते में कितने का व्यवसाय किया है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को समीक्षकों से भी पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। एक लंबे अरसे के बाद दर्शकों को कोई ऐसी लाइट फिल्म मिली है, जिसे वह अपने परिवार के साथ थिएटर में देख रहे हैं। सोमवार को 7.02 करोड़ का व्यवसाय करने वाली इस फिल्म ने मंगलवार को 37 करोड़ का व्यवसायत किया है ।
हालांकि, बुधवार को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का बिजनेस गिरा और फिल्म ने 6 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया है। इस फिल्म ने गुरुवार को अपने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कायम रखे और सिंगल डे पर 6.35 करोड़ की टोटल कमाई की। इंडिया में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का अब तक 73.47 करोड़ का बिजनेस हो चुका है।